नगरोटा आर्मी स्टेशन के करीब गोलीबारी, आतंकियों की सूचना के बाद सेना का सर्च आप्रेशन

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 May, 2025 12:17 AM

once again a big betrayal pakistan again fired in jammu and kashmir

भारत -पाकिस्तान में सीजफायर के बीच बड़ी खबर सामने आई है

जम्मू :

🔴  नगरोटा में संदिग्धों की खबर के बीच सेना ने चलाया सर्च आप्रेशन। आर्मी का एक जवान घायल। जम्मू के नगरोटा स्थित सैन्य क्षेत्र में शनिवार को संदिग्ध की गतिविधि पर संत्री ने उसे ललकारा तो गोलीबारी शुरू कर दी। इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। सैन्य क्षेत्र में संत्री को मामूली चोट आई है। संदिग्ध को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान छेड़ा गया है। व्हाइट नाइट कॉर्प्स के प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि की है। अलबत्ता पहले नगरोटा में किसी प्रकार कि ऐसी घटना को नकार दिया था। गौरतलब है कि कुछ वर्ष पहले नगरोटा सैन्य ठिकाने पर फिदायीन हमला हुआ था जिसमें काफी जानें गई थी।

🔴 विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान। पाकिस्तान ने कुछ घंटों के भीतर ही सीज़फायर तोड़ा। सीज़फायर तोड़ने की बात अब ऑन रिकॉर्ड।

🔴 इंडियन आर्मी का बड़ा बयान! "LoC पर पाकिस्तान ने गोलीबारी बंद की। श्रीनगर में कोई धमाका नहीं हुआ है।"

🔴 माता वैष्णो देवी के पास देखे गए ड्रोन। कटरा में भी पूरी तरह से ब्लैकआऊट

🔴 जम्मू के आर.एस. पुरा सैक्टर में बी.एस.एफ. का एक जवान शहीद। मोहम्मद इम्तियाज क्रास फायरिंग में शहीद। 

🔴 श्री नगर आर्मी हैड क्वार्टर के पास 4 पाकिस्तानी ड्रोन ढेर, नगरोटा में भी ड्रोन मार गिराए

🔴 सीजफायर उल्लंघन पर सी.एम. उमर अब्दुल्ला का बयान, कहा- आखिर संघर्ष विराम का क्या हुआ? श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं!!!

🔴 सीजफायर उल्लंघन के बाद श्री माता वैष्णो देवी में ब्लैकआऊट

🔴 श्रीनगर में 10 से 12 धमाकों की आवाज, हुआ ब्लैकआऊट 

🔴 सीजफायर के बावजूद LOC पर राजौरी, अखनूर, प्रगवाल, कनचक्क, सुंदरबनी, नौशहरा इलाकों में फिर से फायरिंग शुरू

🔴  पुंछ व राजौरी सैक्टर में ड्रोन एक्टिविटी भी देखी गई है, अखनूर उधमपुर व पठानकोट में दिखे ड्रोन

भारत -पाकिस्तान में सीजफायर के बीच बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है तथा एक बार फिर से बड़ा धोखा किया है। जानकारी अनुसार सीजफायर के बावजूद LOC पर राजौरी, अखनूर, प्रगवाल, कनचक्क, सुंदरबनी, नौशहरा इलाकों में फिर से फायरिंग शुरू हो गई है। वहीं पुंछ व राजौरी सैक्टर में ड्रोन एक्टिविटी भी देखी गई है। पाकिस्तान ने राजौरी व बारामूला में फिर से सीजफायर तोड़ा है। अब भारत का अगला action क्या होगा, इस बारे फिलहाल जानकारी बाद में सांझा की जाएगी।

बता दें कि एक तरफ जहां सीजफायर की सूचना के बाद इलाके में मिठाईंयां बांटी जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन कर लोगों को एक बार फिर से दुविधा में डाल दिया है। इससे पहले खबर मिली थी कि अमरीका की तरफ से दोनों देशों के बीच समझौता करवा दिया है तथा युद्ध पर विराम लग गया है, लेकिन इसके बीच जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में फायरिंग व ड्रोन एक्टिविटी होने की खबर ने सभी को सकते में डाल दिया है। 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!