महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा! पंजाब सरकार ने लिया अहम फैसला

Edited By Vatika,Updated: 13 May, 2025 01:52 PM

big announcement for punjab women

मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार राज्य की महिलाओं को

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार राज्य की महिलाओं को सुरक्षित वातावरण मुहैया करवाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस श्रृंखला के तहत सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि 31 मार्च 2025 तक लगभग 21,397 जरूरतमंद महिलाओं को वन स्टॉप सेंटरों द्वारा इमरजेंसी और गैर इमरजेंसी मुफ्त सेवाएं दी जा चुकी हैं।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध हिंसा को रोकने के लिए प्रत्येक जिले में निजी और सार्वजनिक स्थानों पर सखी वन स्टॉप सेंटर स्थापित किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह वन स्टॉप सेंटर महिलाओं के विरुद्ध किसी भी तरह की हिंसा के विरुद्ध लड़ने के लिए एक ही छत के नीचे इमरजेंसी और गैर इमरजेंसी समय में मुफ्त डॉक्टरी सहायता, कानूनी सहायता, पुलिस से संबंधित सेवाएं, काउंसलिंग और रहने के लिए सुरक्षित जगह और भोजन मुहैया करवाया जाता है।

डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य की महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण मुहैया करवाने की ओर लगातार प्रयत्न कर रही है ताकि राज्य की महिलाओं को समाज की मुख्य धारा में लाया जा सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी समाज का विकास वहां की महिलाओं के विकास और भलाई पर निर्भर करता है। इसलिए राज्य की महिलाओं के लिए सुरक्षित और सहयोगी वातावरण मुहैया करवाना हमारी सरकार की मुख्य प्राथमिकता है।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!