Edited By Vatika,Updated: 11 May, 2025 12:18 AM

पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है।
पंजाब डेस्कः पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है, जिसके बाद फिर से पठानकोट और गुरदासपुर में खतरे के सायरन बजने शुरू हो गए है। अब से थोड़ी देर पहले पठानकोट के आसपास पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए है, जिसके बाद ब्लैकआऊट कर दिया गया है। हालांकि अब तक किसी तरह के धमाके की आवाज नहीं आई लेकिन एयर अटैक अलर्ट सायरन एक्टिवेट हो गए।
Live Updates:
🔴पाकिस्तान ने कुछ घंटों के भीतर ही सीज़फायर तोड़ा: विदेश मंत्रालय
🔴 Red Alert पर बठिंडा शहर
🔴फगवाड़ा, कपूरथला में भी Blackout
🔴 पंजाब सरकार ने राज्य भर में फिर से 9.30 बजे से लेकर सुबह 5.30 तक बजे ब्लैकआउट करने के दिए निर्देश
🔴फिरोजपुर व रोपड़ में एहतियात के तौर पर ब्लैक आऊट
🔴Jalandhar में स्ट्रीट लाईट बंद करने के आदेश
🔴 नंगल, डेरा बाबा नानाक ब्लैकआऊट
🔴अमृतसर एयरपोर्ट पर 4 ड्रोन निष्क्रिय करने की सूचनाः सूत्र
🔴 संगरूर व बरनाला में दो घंटे बंद रहेगी लाईट, यानी कि 9 से रात 11 बजे तक
🔴 मोगा व मुक्तसर में ब्लैक आऊट
🔴 बरनाला और संगरूर में भी ब्लैकआऊट कर दिया गया है
🔴 सीजफायर उल्लंघन के बाद पठानकोट, होशियारपुर, फिरोजपुर, गुरदासपुर में ब्लैकआऊट