Edited By Urmila,Updated: 13 May, 2025 10:10 AM

भारत-पाक में चल रहे तनाव के बीच बेशक युद्ध विराम की घोषणा कर दी गई है, लेकिन बावजूद इसके पंजाब के कई जिलों में फिर से ड्रोन देखे जाने की सूचना हैं।
पंजाब डेस्क: भारत-पाक सीजफायर के बाद भी पंजाब के कई जिलों व जम्मू में ड्रोन की एक्टिविटी जारी है। ऐसे में एयर इंडिया ने नवीनतम घटनाक्रमों को देखते हुए और आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंगलवार, 13 मई जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। वह स्थिति पर नजर बनाए हुए। आपको अपडेट करते रहेंगे। एयर इंडिया की ओर से नंबर जारी किए गए हैं। अगर आपके पास कोई अधिकारी जानकारी है तो आप संपर्क केंद्र पर 011-69329333 / 011-69329999 पर कॉल करें या उनकी वेबसाइट http://airindia.com पर जाएं।
बता दें कि भारत-पाक में चल रहे तनाव के बीच बेशक युद्ध विराम की घोषणा कर दी गई है, लेकिन बावजूद इसके पंजाब के कई जिलों में फिर से ड्रोन देखे जाने की सूचना हैं। गत रात साढे 9 बजे के करीब शहर के सुरानुस्सी इलाके में फिर से ड्रोन देखे गए हैं, जिसके बाद उक्त इलाके में ब्लैकआऊट कर दिया गया है। ड्रोन की एक्टिवीटि को देखते प्रशासन की तऱफ से शहर के सुरानुस्सी इलाके में ब्लैकआऊट कर दिया गया है। इससे पहले अमृतसर, होशियायरपुर व दसूहा में पहले ही ब्लैकआऊट कर किया गया था वहां भी ड्रोनों की एक्टिविटी की जानकारी मिली थी। वहीं जम्मू कश्मीर के सांबा इलाके में पाकिस्तान की तरफ से फिर से जोरदार फायरिंग किए जाने की सूचना है, जिसका भारतीय सेना द्वारा करारा जवाब दिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here