Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 May, 2025 10:22 PM

पंजाब में यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है।
पंजाब डैस्क : पंजाब में यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि 15 मई तक अमृतसर हवाई अड्डा बंद होने के चलते रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु कल दिनांक 12.05.2025 को एक तरफा आरक्षित वंदे भारत स्पेशल ट्रेन 02464 जो अमृतसर से 15:55 बजे रवाना होगी और 22:25 दिल्ली पहुँचेगी। इस दौरान ट्रेन का ठहराव ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना व अंबाला छावनी रहेगा।
बता दें कि भारत पाक तनाव के चलते अमृतसर एयरपोर्ट को कुछ दिनों के लिए बंद किया गया है, जिसके चलते यात्रियों को खासी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं, इसी को ध्यान में रखते रेलवे द्वारा कल वंदे भारत एक्सप्रैस ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना की जा रही है।