Edited By Kalash,Updated: 05 May, 2025 12:19 PM

उससे ऐसा लग रहा है कि दो-तीन माह मंदी का मार पड़ेगी।
अमृतसर (रमन): गुरु नगरी में टूरिस्ट काफी कम हो गया है। पहलगाम घटना के बाद इस सप्ताह शनिवार-रविवार को टूरिस्ट की संख्या 80 प्रतिशत कम हो गई है। महीने के पहले सप्ताह में टूरिस्ट कम होना लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है। वहीं मई एवं जून माह की अमृतसर के होटलों की बुकिंग काफी रद्द हो गई है, जिससे होटल कारोबारी काफी चिंता में पड़ गए हैं। इस समय जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ अमृतसर में भी होटल कारोबार पर काफी असर पड़ा है। कई होटल तो बंद होने की कगार पर आ गए हैं। वहीं जो होटल लोगों ने किराये पर लिए हैं, वह छोड़ रहे हैं, क्योंकि जिस तरह टूरिस्ट कम हुआ है। उससे ऐसा लग रहा है कि दो-तीन माह मंदी का मार पड़ेगी।
हैरिटेज स्ट्रीट पर छाने लगा सन्नाटा
शनिवार-रविवार को टूरिस्ट की आमद कम होने से हैरिटेज स्ट्रीट पर यहां सन्नाटा छा गया, वहीं आटारी वार्डर पर भी लोगों की रिट्रीट देखने की संख्या कम देखी गई। अमृतसर का ज्यादा कारोबार टूरिस्ट के उपर निर्भर करता है। शहर के नामी खाने-पीने वाले संस्थानों की बात करें तो वहां पर आम दिनों में भी बैठने के लिए जगह नहीं मिलती थी, लेकिन यहां शनिवार एवं रविवार के दिन भी टेबल खाली देखने को मिले।
हिमाचल से थोड़ा टूरिस्ट आ रहा पंजाब
जम्मू-कश्मीर पहलगाम में घटना के बाद कश्मीर में टूरिस्ट जाना बंद हो गया है, अब वह ही टूरिस्ट पंजाब में आ रहा है, जो हिमाचल घूमने निकला हो। पहले जम्मू- कश्मीर जाने वाले लोग अमृतसर में एक या दो दिन जरूर रूक कर जाते थे, लेकिन जम्मू कश्मीर के हालात को देखते हुए लोग वहां पर नहीं जा रहे हैं, लेकिन कई लोग वहां पर घूमने भी जा रहे हैं। इस समय जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ कटड़ा-ए-अमृतसर में काफी असर देखने को मिला है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here