पंजाब-चंडीगढ़ में महंगा हुआ दूध, यहां चैक करें नए Rate, कल से होंगे लागू
Edited By Vatika,Updated: 29 Apr, 2025 04:22 PM

दूध पीने वालों को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।
पंजाब डेस्कः वेरका दूध पीने वालों को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। दरअसल, पंजाब-चंडीगढ़ में वेरका दूध के दाम में बढ़ौतरी हुई है। वेरका ने दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है।
यह नई कीमतें 30 अप्रैल 2025 (कल) से लागू हो जाएंगी। बता दें कि आधा लीटर दूध अब 28 रुपए, 1 लीटर की कीमत 55 रुपए, डेढ़ लीटर का पैकेट 80 रुपए, डबल टोंड 20 रुपए का आधा लीटर, फुल क्रीम दूध 31 रुपए का आधा लीटर और 61 रुपए का एक लीटर जबकि गाय के दूध का पैकेट अब 26 रुपए में आधा लीटर मिलेगा।
