Edited By Kamini,Updated: 08 Jul, 2025 02:52 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने यहां मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर पहली बार मुख्यमंत्री पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के पक्ष में आए और उनकी फिल्म के मुद्दे का भी जिक्र किया।
पंजाब डेस्क: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने यहां मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर पहली बार मुख्यमंत्री पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के पक्ष में आए और उनकी फिल्म के मुद्दे का भी जिक्र किया। सीएम मान ने कहा कि दिलजीत की फिल्म 'सरदार जी 3' का विरोध पाकिस्तानी कलाकारों की वजह से हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग पहलगाम हमले से पहले हुई थी और हमारी संस्कृति एक जैसी है, जिसके चलते दिलजीत ने अपनी फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों को लिया लेकिन इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई और दिलजीत पर उंगलियां उठने लगीं।
सीएम मान ने कहा कि जब पाकिस्तान की टीम यहां खेलने आएगी तो सब ठीक रहेगा। केंद्र सरकार हमारे साथ भेड़-बकरियों जैसा व्यवहार कर रही है। अमेरिका भारत और पाकिस्तान को युद्ध के हथियार बेचता है और हमें युद्ध न करने के लिए कहता है। देश के बंटवारे में करीब 10 लाख पंजाबी मारे गए लेकिन विपक्षी दलों के नेता सिर्फ सेना की टोपी पहनकर फोटो खिंचवाने आते हैं।
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बोलते हुए सीएम मान ने कहा कि प्रधानमंत्री को सिंदूर उन्हीं को लगाना चाहिए जिन्हें लगाना है। प्रधानमंत्री मोदी हर जगह जाते हैं और कहते हैं कि उनका इस जगह से पुराना नाता है। उन्होंने परोक्ष रूप से अपने निजी जीवन के बारे में बात करते हुए कहा कि वे उन लोगों का इस्तेमाल नहीं करते जिनसे उनका नाता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here