Edited By Urmila,Updated: 22 Aug, 2025 11:36 AM

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मशहूर पंजाबी अभिनेता जसविंदर भल्ला के निधन पर दुख जताया है।
चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मशहूर पंजाबी अभिनेता जसविंदर भल्ला के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, जसविंदर भल्ला जी का अचानक इस दुनिया से चले जाना बेहद उदास है..छनकाटेया दी छनकार के बंद होने से मन दुखी है..वाहेगुरु उन्हें अपने चरणों में स्थान दें...चाचा चतरा हमेशा हमारे दिलों में बसदे रहेंगे..।
बताया जा रहा है कि जसविंदर भल्ला लंबे समय से बीमार थे और शुक्रवार सुबह मोहाली के एक निजी अस्पताल में संक्षिप्त बीमारी के बाद उनका निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले बीमार पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उनका अंतिम संस्कार 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे मोहाली के बलौंगी श्मशान घाट में किया जाएगा। लोकप्रिय हास्य अभिनेता और अभिनेता भल्ला को पंजाबी फिल्मों जैसे 'कैरी ऑन जट्टा', 'माहौल ठीक है', 'जट्ट एयरवेज' और 'जट्ट एंड जूलियट 2' में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here