Edited By VANSH Sharma,Updated: 09 Aug, 2025 08:40 PM

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ के दौरान पंजाब के दो फौजी जवान शहीद हो गए।
पंजाब डेस्क: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ के दौरान पंजाब के दो फौजी जवान शहीद हो गए। इनमें शहीद फौजी जवान हरमिंदर सिंह, मंडी गोबिंदगढ़ के गांव बदीनपुर के रहने वाले थे, जबकि शहीद प्रितपाल सिंह, खन्ना के गांव मानूपुर के रहने वाले थे। दोनों फौजी जवानों की शहादत पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुख जताया है। साथ ही शहीद फौजी जवानों के परिवारों के लिए 1-1 करोड़ रुपये देने का ऐलान भी किया है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में खन्ना के गांव मानूपुर के फौजी जवान प्रितपाल सिंह और मंडी गोबिंदगढ़ के गांव बदीनपुर के सिपाही हरमिंदर सिंह के शहीद होने की दुखद खबर मिली है। हम परिवारों के साथ दिल से संवेदना व्यक्त करते हैं। देश की रक्षा के लिए शहीद हुए जवानों के जज़्बे और बहादुरी को सलाम करते हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से, अपने वादे के अनुसार, शहीद जवानों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी और शहीदों के परिवार से एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here