Edited By Urmila,Updated: 12 May, 2025 01:33 PM

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान गुजाला (महिला) और यामीन मोहम्मद के रूप में हुई है, जो दोनों मलेरकोटला के रहने वाले हैं।
जालंधर/चंडीगढ़ (धवन): मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों के अनुसार पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए जारी अभियान के दौरान महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए मालेरकोटला पुलिस ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात अधिकारी को खुफिया जानकारी लीक करने में कथित संलिप्तता के आरोप में 31 वर्षीय महिला समेत 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डी.जी.पी.) पंजाब गौरव यादव ने दी।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान गुजाला (महिला) और यामीन मोहम्मद के रूप में हुई है, जो दोनों मलेरकोटला के रहने वाले हैं। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। यह सफलता पुलिस द्वारा फलकशेर मसीह और सूरज मसीह नामक 2 व्यक्तियों द्वारा पाकिस्तान की खुफिया एजैंसी को सेना के छावनी क्षेत्रों और हवाई अड्डों के बारे में संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें लीक करने में कथित भूमिका के लिए उन्हें गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद सामने आई है।
डी.जी.पी. गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए मुलजिम गुप्त जानकारी सांझा करने के बदले ऑनलाइन माध्यम से पैसे लेते थे। उल्लेखनीय है कि उक्त मुलजिम अपने हैंडलर के लगातार संपर्क में थे और उसकी हिदायतों के अनुसार अन्य स्थानीय संचालकों को पैसे भेजते थे।
गौरव यादव ने बताया कि यह कार्रवाई सीमा पार से जासूसी नैटवर्क को खत्म करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है। उन्होंने आगे कहा कि स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार आगे की जांच की जाएगी, जिसमें वित्तीय लेनदेन का पता लगाने और नैटवर्क में शामिल अन्य संचालकों और संबंधों की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
ऑपरेशन के विवरण साझा करते हुए सीनियर सुपरिटैंडैंट ऑफ पुलिस (एस.एस.पी.) मलेरकोटला गगन अजीत सिंह ने कहा कि विश्वसनीय जानकारी पर कार्रवाई करते हुए दोषी गुजाला को भारतीय सेना की गतिविधियों के बारे में संवेदनशील जानकारी अपने पाकिस्तान स्थित हैंडलर को लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि पूछताछ के दौरान उसके द्वारा किए गए खुलासों के आधार पर इस मामले में यामीन मोहम्मद नामक दूसरे व्यक्ति की पहचान हुई, जिसे हिरासत में ले लिया गया है।
उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान दोषी गुजाला ने कबूल किया कि उसने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात अधिकारी के साथ भारतीय सेना की गतिविधियों के बारे में गुप्त जानकारी साझा की थी। दोषी गुजाला ने आगे खुलासा किया कि वह पैसे के बदले ऐसा कर रही थी और दोषी अधिकारी ने उसे यू.पी.आई. के माध्यम से कुल 30,000 रुपए, एक बार 10,000 रुपए और दूसरी बार 20,000 रुपए भेजे थे।
एस.एस.पी. ने बताया कि दोषी अधिकारी की पहचान हो गई है, जिसके उपरांत उक्त मुलजिम को एफ.आई.आर. में नामजद कर लिया गया है। इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धारा 3, 4 और 5 के तहत थाना सिटी-1 मलेरकोटला में एफ.आई.आर. नंबर 88 दिनांक 08.05.2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here