होशियारपुर टेंकर हादसा : 4 आरोपी गिरफ्तार, चौंका देने वाला  हुआ खुलासा

Edited By Urmila,Updated: 25 Aug, 2025 10:22 AM

hoshiarpur tanker accident

होशियारपुर में हुए टैंकर ब्लास्ट मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। 22 अगस्त को रात को मंडियाला में हुए गैस कांड हादसे पर एस.एस.पी. संदीप मलिक ने पत्रकार वार्ता में बताया कि टैंकर ड्राइवर की गलती के कारण यह हादसा हुआ।

होशियारपुर (राकेश) : होशियारपुर में हुए टैंकर ब्लास्ट मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। 22 अगस्त को रात को मंडियाला में हुए गैस कांड हादसे पर एस.एस.पी. संदीप मलिक ने पत्रकार वार्ता में बताया कि टैंकर ड्राइवर की गलती के कारण यह हादसा हुआ। उसने यह जानते हुए कि उसके टैंकर में गैस भरी हुई है उसने टैंकर को लिंक रोड पर मोड़ दिया। इस मामले के टैंकर ड्राइवर के खिलाफ 23 अगस्त को थाना बुल्लोवाल में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों सुखचैन सिंह उर्फ सुक्खा थाना बुल्लोवाल, अवतार सिंह उर्फ मती निवासी जंडी बुल्लोवाल, रमेश कुमार तथा राज कुमार पुत्र जनक दास निवासी लंबा पिंड जालंधर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि 22 अगस्त को रात 10 बजे कंट्रोल रूम पर फोन आया था कि जालंधर होशियारपुर मार्ग पर स्थित गांव मंडियाला में इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप के करीब एक गैस के टैंकर तथा जालंधर की तरफ से सब्जियों से भरी हुई महिंद्रा पिकअप की आपस में टक्कर हुई है और मौके पर बहुत भयानक आग लगी हुई है।

gas tanker incident

उन्होंने बताया कि इसके बाद डी.एस.पी. नरेंद्र सिंह तथा सबइंस्पैक्टर मनिंदर सिंह मुख्य थाना अधिकारी बुल्लोवाल, ए.एस.आई. सुरेंद्र पाल सिंह इंचार्ज चौकी नसराला, ए.एस.आई. संजीव कुमार इंचार्ज चौकी शाम चौरासी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा जनता के सहयोग से बचाव कार्य शुरू किया गए। कंट्रोल रूम को मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड की अधिक से अधिक गाड़ियों तथा एम्बुलैंस भेजने की अपील की गई। मौके पर पता चला कि टैंकर एल.पी.जी. गैस से भरा हुआ था जिसमें उपरोक्त महिंद्रा पिकअप गाड़ी की टक्कर हुई है तथा एक्सीडैंट होने के कारण टैंकर में से गैस लीक होने के चलते बहुत भयानक आग लगी। इस कारण दोनों गाड़ियां बुरी तरह से जल चुकी थीं तथा मेन रोड के आसपास की दुकानों तथा घरों तक आग पहुंच चुकी थी।

एस.एस.पी. संदीप मलिक ने बताया कि मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों तथा एम्बुलैंस से पहुंचने पर मौके पर मौजूद जनता के सहयोग से लगी आग पर काबू पाया गया और आग से झूलसे हुए लोगों को घरों से निकाल कर एंबुलैंस द्वारा तुरंत सिविल अस्पताल होशियारपुर पहुंचाया गया। मौके पर अलग-अलग एमरजैंसी फायर सर्विसेज टीम जालंधर, फगवाड़ा, कपूरथला, आदमपुर, एयर फोर्स स्टेशन की फायर ब्रिगेड गाड़ियां बुलाकर आग पर काबू पाया गया। टैंकर तथा महिंद्रा पिकअप बुरी तरह से जल चुकी थी जिनके नंबर पढ़ने योग्य नहीं थे।

gas tanker incident

उन्होंने कहा कि उपरोक्त मुकद्दमें की गहराई से जांच करते हुए पता चला कि एक्सीडैंट टैंकर के ड्राइवर का नाम सुखजीत निवासी पंढेर खेड़ी थाना मलोद जिला खन्ना है तथा हादसे के समय सुखचैन सिंह सुखा निवासी रामनगर ढ़ेहा के डेरे पर जा रहा था। क्योंकि उपरोक्त सुखचैन सिंह गैस प्लांट से आते टैंकरों के ड्राइवर के साथ मिली भगत करके टैंकरों में से गैर कानूनी तरीके से जुगाड़ू पाइप की मदद से गैस निकालकर सिलैंडरों में भरकर आगे ग्राहकों को बेचता है।

एस.एस.पी. संदीप मलिक ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि इस तरह 3 अन्य व्यक्ति अवतार सिंह पुत्र प्रकाश सिंह निवासी जंडी थाना बुल्लोवाल, रमेश कुमार तथा राजकुमार दोनों पुत्रगण जनक दास निवासी लंबा पिंड जालंधर भी गैस टैंकरों के ड्राइवर के साथ मिली भगत करके एच.पी. गैस प्लांट में आते टैंकरों में से गैस निकालकर आगे सिलैंडरों में भरकर अपने-अपने ग्राहकों को बेचते हैं।

उन्होंने कहा कि इस संबंधी कार्रवाई करते हुए ड्राइवर सुखजीत सिंह सहित कुल 5 आरोपियों के विरुद्ध मुकद्दमा नंबर 120 दिनांक 23 अगस्त 2025 थाना बुल्लोवाल में दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई थी। जांच के दौरान सुखचैन सिंह को कल 23 अगस्त को गिरफ्तार किया गया जिसने स्वीकार किया कि उसका घर बाहर-बाहर खेतों में होने के कारण ड्राइवर को अपने घर बुलाकर एक टैंकर में से जुगाड़ू पाइप की मदद से करीब चार-पांच सिलैंडरों की गैस निकलवाता था। इसके बदले में हजार रुपए प्रति सिलैंडर टैंकर ड्राइवर को देता था और वह आगे 1200-1300 में एक सिलैंडर अपने ग्राहकों को गैरकानूनी तरीके से बेचता था। उपरोक्त सुखचैन सिंह की रिहाइश में से पशुओं के शैड में 10 एल.पी.जी. गैस सिलैंडर कमर्शियल तथा एक जुगाड़ू पाइप बरामद करके पुलिस ने कब्जे में ले ली।

इसके अलावा अन्य आरोपियों अवतार सिंह, रमेश तथा राजकुमार को भी 23 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्होंने भी स्वीकार किया कि वह टैंकर ड्राइवर के साथ मिली भगत करके टैंकर में से गैस निकाल कर सिलैंडर अपने-अपने ग्राहकों को बेचते थे। उपरोक्त तीनों आरोपियों के मंडियाला में विश्वकर्मा मंदिर के करीब बने गोदाम में 40 सिलैंडर, 9 तेल के खाली ड्रम तथा जुगाड़ू पाइप बरामद हुई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!