Edited By Vatika,Updated: 13 May, 2025 09:53 AM

पंजाब में हुए पाकिस्तानी ड्रोन हमले के कारण एक महिला की मौत हो गई है।
फिरोजपुर (सनी): पंजाब में हुए पाकिस्तानी ड्रोन हमले के कारण एक महिला की मौत हो गई है। जिला फिरोजपुर के गांव खाई में एक पाकिस्तानी ड्रोन के कारण एक घर में आग लग गई थी। इसमें घायल हुए सुखविंदर कौर की आज इलाज दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, 9 मई की रात को गांव खाई में एक घर में ड्रोन के गिरने से आग लग गई थी, जिसमें 3 लोग झुलस गए थे। इनमें से दो को लुधियाना रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इलाज के दौरान आज सुखविंदर कौर (50) की मौत हो गई। उसका पति लुधियाना और बेटा फिरोजपुर में उपचाराधीन है।