पंजाब में Yellow Alert, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की Advisory

Edited By Kamini,Updated: 29 Apr, 2025 11:54 AM

yellow alert in punjab

मौसम के बदले करवट ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है। वहीं जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

अमृतसर : मौसम के बदले करवट ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है। वहीं जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गर्मी के कारण जहां लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए यैलो अलर्ट जारी किया है, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि गर्मी और बढ़ेगी।

गर्मी के कारण लोग उल्टी, दस्त, बुखार आदि बीमारियों का शिकार हो रहे हैं, वहीं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर उन्हें अपना ख्याल रखने के टिप्स दिए हैं। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन 28, 29 और 30 को कई जिलों में तेज गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की है। उधर, मौसम विभाग के अनुसार 1 मई को पंजाब का आधा हिस्सा ग्रीन जोन में आ जाएगा, यानि मौसम संबंधी कोई चेतावनी नहीं होगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि 1 मई से मौसम में बदलाव के संकेत हैं।

 पंजाब के जिलों, खासकर हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज और तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है। सिविल सर्जन डा. किरनदीप कौर ने कहा कि भीषण गर्मी व लू से बचने के लिए स्वास्थ्य देखभाल जरूरी है। भीषण गर्मी के कारण लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

गर्मी और लू से प्रभावित होने से डी-हाईड्रेशन, हीट स्ट्रोक, बुखार, सिरदर्द, उल्टी, दस्त और कई अन्य समस्याएं हो सकती हैं। विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और पहले से किसी बीमारी से पीड़ित लोगों को इस मौसम में विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। गर्मी व उमस से बचने के लिए नींबू पानी, लस्सी, नारियल पानी व ओ.आर.एस. घोल का अधिक से अधिक इस्तेमाल करे। जितना हो सके साबुन व पानी का प्रयोग करें, बाहर जाने से पहले शरीर को पूरी तरह से ढकें, सूती व हल्के रंग के कपड़े पहनें, संतुलित, घर का बना खाना खाएं, धूप में बाहर जाने से बचें तथा आस-पास की सफाई का विशेष ध्यान रखें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!