Edited By Kalash,Updated: 04 Sep, 2025 06:42 PM

अधिकारियों की छुट्टियों पर भी रोक लगा दी गई है।
अमृतसर (दलजीत): स्वास्थ्य विभाग ने अब अमृतसर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती के आदेश दिए हैं। इसके अलावा सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों के साथ-साथ अधिकारियों की छुट्टियों पर भी रोक लगा दी गई है। नव-नियुक्त सिविल सर्जन डा. स्वर्णजीत धवन ने अधिकारियों को प्रभावित इलाकों में लोगों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की दिन-रात लगातार निगरानी करने के दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।
जानकारी के अनुसार पहले बाढ़ प्रभावित इलाकों में मेडिकलअफ्सर मेडिकल कैंपों में मरीजों की जांच कर रहे थे, लेकिन अब सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को फील्ड में तैनात किया जा रहा है। अमृतसर के नव-नियुक्त सिविल सर्जन डा. स्वर्णजीत धवन ने आज जिले के सभी सीनियर मेडिकल अफसरों की आपात बैठक बुलाई और अफसरों को साफ तौर पर कहा कि किसी भी कर्मचारी या डॉक्टर को छुट्टी न दी जाए।
डा. धवन ने बताया कि पंजाब सरकार भी प्रभावित इलाकों में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती कर रही है। सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों में हर बीमारी से संबंधित एक डाक्टर फील्ड में काम करेगा। इसके अलावा फील्ड में लगाए गए 16 मेडिकल कैंपों में 48 मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं। इसके साथ ही रमदास लोपोके अजनाला आदि स्टेशनों पर 108 एंबुलेंस स्थाई रूप से तैनात की गई हैं।
उन्होंने बताया कि आज उन्होंने प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया है और सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी स्वास्थ्य सेवाएं जमीनी स्तर पर मरीजों को मुहैया करवाई जा रही हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारियों को फील्ड में स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतर निगरानी करने और लोगों को जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की ड्यूटी सौंपी गई है। अगर कोई भी गंभीर मरीज मिलता है, तो उसे तुरंत सरकारी मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत आने वाले गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मरीज का इलाज करेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here