Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Aug, 2024 09:43 PM
जालंधर के रहने वाले एक परिवार के साथ पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के योल में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गए जालंधर के एक परिवार के साथ...
जालंधर : शहर में एक दुखभरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा हे कि जालंधर के रहने वाले एक परिवार के साथ पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के योल में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गए जालंधर के एक परिवार के साथ भयानक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। उक्त परिवार अर्जुन नगर लाडोवाली रोड जालंधर का रहने वाला बताया जा रहा है।
जानकारी अनुसार शनिवार रात को शनियारा खड़ौता सड़क मार्ग पर उक्त परिवार की गाड़ी हादसाग्रस्त हो गई, जिसमें कार चालक अरुण कुमार की मौत हो गई है, जबकि बाकी परिवार को चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि अरुण का पिता गाड़ी के बाहर ही था, इस दौरान अचानक से हैंडब्रेक छूट गई, जिसके चलते गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी।