Punjab : लुधियाना में दिल दहला देने वाली घटना, पत्नी व 9 साल के बेटे संग ट्रेन के आगे कूदा शख्स

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Aug, 2024 09:20 PM

punjab heartbreaking incident in ludhiana

लुधियाना-धूरी रेलवे  लाइन पर घुगराना हॅाल्ट के निकट एक व्यक्ति ने दुस्साहस कदम उठाते हुए अपनी पत्नी व 9 साल के बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूद कर आत्म-हत्या कर ली। बताया जा रहा है कि व्यक्ति आर्थिक तंगी के कारण बहुत परेशान था। काफी कर्जे के चलते...

लुधियाना ( गौतम ) : लुधियाना-धूरी रेलवे  लाइन पर घुगराना हॅाल्ट के निकट एक व्यक्ति ने दुस्साहस कदम उठाते हुए अपनी पत्नी व 9 साल के बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूद कर आत्म-हत्या कर ली। बताया जा रहा है कि व्यक्ति आर्थिक तंगी के कारण बहुत परेशान था। काफी कर्जे के चलते लेनदारों से परेशान था। पता चलते ही थाना जीआरपी के इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह व चौकी इंचार्ज एएसआई  गुरमेल सिंह  की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उक्त दर्दनाक हादसा घुगराना गांव के निकट बुधवार को रात करीब 11 बजे हुआ। व्यक्ति ने अमृतसर से हिसार की तरफ जाने वाली ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। मरने वालों की पहचान सुखदीप सिंह 32 साल, उसकी पत्नी सुखदीप कौर 30 साल व बेटे बलजोत सिंह 9 साल के रूप में की है। पुलिस ने उसके परिवार को सूचित किया और जिन्होंने मौके पर पहुंच कर उसकी पहचान की। इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह ने बताया कि उसके पिता के अनुसार सुखदीप की दो बहनें थी और वह अकेला ही अपने परिवार के साथ रहता था। जब उनकी टीम मौके पर गई तो देखा कि तीनों की लाशें बिखरी पड़ी थी और लाशों के टुकड़े दूर पर गिरे हुए थे। लाशें बुरी तरह से कटी हुई थी। 

लिफ्टें लगाने का काम करता था 
उसके परिवार के लोगों ने बताया कि सुखदीप  इमारतों में लिफ्टें लगाने का काम करता था, लेकिन काम न मिलने के कारण काफी परेशान था। उधर दूसरी तरफ उसने कई लोगों से कर्ज ले रखा था और वह अपना कर्ज नहीं चुका पा रहा था। जिस कारण लेनदार उसे परेशान करते थे और उसके घर पर आकर उससे पैसे मांगते थे। जिस कारण वह बेइज्तती महसूस करता था।  गांवों के लोगों ने बताया कि वह अक्सर लोगों से काम के पैसे एंडवास ले लेता था और उनका काम नहीं करता था। जिस कारण उसको काम भी नहीं मिल रहा था । जिस कारण वह बेहद परेशान था। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे पहले सुखदीप अपने परिवार को कार में लेकर पहुंचा। इस बात की भी चर्चा थी कि वह अपने परिवार को पहले घूमने के बहाने लेकर गया और इस संबंध में उसने किसी को फोन पर भी बताया। लेकिन वह काफी समय कार में ही बैठ कर ट्रेन का इंतजार करता रहा। जैसे ही उसे ट्रेन के आने का पता चला तो उसने परिवार समेत ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। लोगों का कहना था कि उसने पत्नी व बेटे को अपने साथ बांध लिया और फिर छलांग लगाई, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की क्योंकि पुलिस का कहना है कि तीनों के शव अलग अलग पडें थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!