Punjab Flood : काली बेई उफान पर, कई गांवों को किया तबाह

Edited By Sunita sarangal,Updated: 04 Sep, 2025 06:08 PM

punjab flood kali bei in spate many villages destroyed

पंजाब में कई नदियां नाले उफान पर हैं। ऐसे में काली बेई भी अब पूरे जोरों पर बह रही है।

सुल्तानपुर लोधी(धीर): सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र पहले से ही ब्यास दरिया की चपेट में है। जिसके चलते विधानसभा क्षेत्र के कई गांव बढ़े हुए जलस्तर के कारण बाढ़ की चपेट में हैं। इसलिए कई गांव पहले से ही बाढ़ की चपेट में हैं, अब सुल्तानपुर लोधी से होकर बहने वाली काली बेई भी पूरे जोरों पर बह रही है। कई गांवों में इसका पानी टूटकर खेतों में घुस गया है। इससे कहीं न कहीं किसानों की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।

सुल्तानपुर लोधी के पास वाले गांव बुसोवाल की बात करें तो वेई नदी का पानी किसानों के खेतों और घरों में चार चार फीट तक भर गया है। इस दौरान बातचीत करते हुए गांव के सरपंच बिक्रमजीत सिंह चीमा, पूर्व सरपंच सिंदर सिंह बूसोवाल और नंबरदार हरजीत सिंह ने कहा कि वर्ष 2023 में भी इसी वेई के पानी कारण उनकी फसलें नष्ट हुई थीं, लेकिन तब भी उन्हें कोई मुआवजा नहीं मिला। इसलिए उन्होंने मांग की है कि वेई के अत्यधिक उफान का तुरंत समाधान किया जाए, अन्यथा यह क्षेत्र भारी नुकसान झेलने को मजबूर हो जाएगा।

उन्होंने मांग की कि वेई से बूटी हटाई जाए और क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी हमारी फसलें नष्ट हुई थीं, लेकिन हमें कोई मुआवजा नहीं मिला। उन्होंने कहा कि किसान पहले ही बैंकों और आढ़तियों के कर्ज में डूबे हुए हैं। जिसके कारण उन पर दोहरी मार पड़ी है और उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि गांव बूसोवाल में 20-25 घर हैं, जिनमें पानी घुस गया है और लगभग 400 एकड़ फसलें बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई हैं। इस अवसर पर सरपंच बिक्रमजीत सिंह चीमा, पूर्व सरपंच सिंदर सिंह बुसोवाल, हरजीत सिंह नंबरदार, सुखविंदर सिंह राणा, जसविंदर सिंह मेंबर, मलकीत सिंह, जसबीर सिंह, जोबन, एमी, जोधा, गुरलाल, पिंका आदि उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!