Punjab : धरना दे रहे लोगों पर चालक ने चढ़ाया तेल टैंकर, 1 की मौत, कई घायल

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Aug, 2025 07:43 PM

punjab driver drives oil tanker over people protesting

मुकेरियां से 4 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-जालंधर-पठानकोट पर स्थित कस्बा ऐमा मांगट, गिल फार्म के नजदीक 3 दिन से मांगों को लेकर टिप्पर ड्राइवरों तथा मालिकों पर बीती रात करीब 11 बजे पठानकोट की तरफ से आ रहे एक चालक ने तेल टैंकर चढ़ा दी।

मुकेरियां (बलबीर): मुकेरियां से 4 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-जालंधर-पठानकोट पर स्थित कस्बा ऐमा मांगट, गिल फार्म के नजदीक 3 दिन से मांगों को लेकर टिप्पर ड्राइवरों तथा मालिकों पर बीती रात करीब 11 बजे पठानकोट की तरफ से आ रहे एक चालक ने तेल टैंकर चढ़ा दी। इससे धरने पर बैठे लोगों में से 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 व्यक्ति गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर तेल टैंकर जब्त कर लिया है।

इस संबंध में ए.एस.आई.गुरिंदरजीत सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान लखविंदर सिंह (27) पुत्र कुलदीप सिंह वासी उमरपुर, तहसील मुकेरियां के रूप में हुई है जबकि गगन शर्मा पुत्र चरणजीत शर्मा वासी हरिगढ़ (बरनाला) तथा दलजीत सिंह पुत्र गुरदास सिंह वासी कुल्लीयां (मुकेरियां) गंभीर घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल मुकेरियां में दाखिल कराया गया,परंतु उनमें से गगन शर्मा की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आगे रैफर कर दिया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!