Edited By Kalash,Updated: 27 Apr, 2025 06:36 PM

पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए पंजाब सरकार सख्त हो गई है।
पंजाब डेस्क : पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए पंजाब सरकार सख्त हो गई है। पंजाब सरकार के 'युद्ध नशे विरुद्ध' अभियान के तहत 'ड्रग्स मुक्त पंजाब' बनाने के लिए 31 मई तक की डेडलाइन तय की गई है। यह डेडलाइन पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव ने पुलिस अधिकारियों को जारी की है। डेडलाइन जारी करते हुए डी.जी.पी. गौरव यादव ने कहा कि नशा मुक्त पंजाब की जिम्मेदारी एस.एस.पी. और कमिश्नर पुलिस को खुद लेनी होगी। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए एस.एस.पी. ठोस योजना बनाने का निर्देश दिए गए हैं। एस.एस.पी. को बताना होगा कि वह किस तरीके से नशे का सफाया करेंगे।
सभी एस.एस.पी. पुलिस मुख्यालय में नशा खत्म करने की डेडलाइन बतानी होगी। तय डेडलाइन के बाद अगर एक्शन प्लान में कोई गड़बड़ मिली तो सख्त कार्रवाई होगी। डेडलाइन के बाद अगर नशा मिला तो इसका परिणाम जिम्मेदार अधिकारियों को भुगतना होगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है, जिसे 'युद्ध नशे के विरुद्ध' नाम दिया गया है। इसके साथ ही यह अभियान सही दिशा में आगे बढ़े, इसके लिए पांच मंत्रियों की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी भी गठित की गई है। यह कमेटी वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में काम कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here