Edited By Urmila,Updated: 22 Oct, 2024 04:30 PM
पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं। इन चुनावों के लिए पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों के ऐलान का सिलसिला शुरू हो गया है।
बरनाला/चंडीगढ़: पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं। इन चुनावों के लिए पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों के ऐलान का सिलसिला शुरू हो गया है। राज्य की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी द्वारा चार उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अब शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने भी 1 सीट से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।
शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने बरनाला से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। यहां से सिमरनजीत सिंह मान ने अपने दोहते गोविंद सिंह संधू को मैदान में उतारा है। गोविंद सिंह संधू शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के संगठन सचिव भी हैं। सिमरनजीत सिंह मान ने चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गोविंद सिंह संधू को उम्मीदवार घोषित किया।
आपको बता दें कि गोविंद सिंह संधू लंबे समय से सिमरनजीत सिंह मान के साथ राजनीति में सक्रिय हैं। 2022 में संगरूर उपचुनाव में सिमनरजीत सिंह मान के चुनाव अभियान का प्रबंधन भी गोबिंद सिंह संधू ने किया था, जिसमें सिमनरजीत सिंह मान विजेता रहे थे। वह बरनाला विधानसभा क्षेत्र से काफी सक्रिय थे। गोविंद सिंह संधू शहीद बाबा दीप सिंह जी के भाई करम सिंह के वंश से हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here