Punjab बजट सत्र: PRTC यूनियन आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार, इस दिन घेरेंगे CM रिहायश

Edited By Urmila,Updated: 07 Mar, 2023 01:08 PM

punjab budget session prtc union ready to fight the battle

अधिकारियों द्वारा पनबस-पी.आर.टी.सी. में कार्यरत ठेका कर्मचारियों को पक्के करने का बार-बार आश्वासन दिया जाता रहा है।

जालंधर: अधिकारियों द्वारा पनबस-पी.आर.टी.सी. में कार्यरत ठेका कर्मचारियों को पक्के करने का बार-बार आश्वासन दिया जाता रहा है लेकिन इस प्रति आवश्यक कदम न उठाए जाने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। सरकार द्वारा आगामी बजट सैशन में ठेका कर्मचारियों को पक्के करने की मंजूरी न दी गई तो वह चक्का जाम करने को मजबूर हो जाएंगे जिसके लिए सरकार की नीतियां जिम्मेदार होंगी। यह बातें जालंधर बस अड्डे में हुई पंजाब रोडवेज पनबस-पी.आर.टी.सी. ठेका कर्मचारी यूनियन की राज्य स्तरीय मीटिंग के दौरान पदाधिकारियों ने कहीं। वक्ताओं ने कहा कि 15 मार्च से प्रदर्शनों की शुरूआत करते हुए राज्य के सभी डिपुओं में प्रदर्शन किए जाएंगे।

यूनियन के संस्थापक कमल कुमार, प्रधान रेशम सिंह, महासचिव शमशेर सिंह ढिल्लों व ज्वाइंट सचिव जगतार सिंह की अगुवाई में हुई इस मीटिंग के दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले लम्बे अर्से से उन्हें मीठी गोली देकर समय निकाला जा रहा है जिसे वह और बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रधान रेशम सिंह ने कहा कि पिछले 10-15 वर्षों से पक्के होने की राह देख रहे कर्मचारियों को आर्थिक रूप से कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं लेकि न उनकी तरफ सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा।

कमल कुमार ने कहा कि 19 दिसम्बर को मुख्य सचिव के साथ हुई यूनियन की मीटिंग के दौरान मांगे मानने पर सहमति जताई गई थी व कुछ समय की मोहलत मांगी गई थी जिस पर जत्थेबंदी ने कई माह इंतजार किया है। यूनियन अब आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है जिसके प्रति अधिकारियों ने ध्यान न दिया तो यात्रियों को होने वाली परेशानियों के लिए वह खुद जिम्मेदार होंगे। यूनियन के महासचिव शमशेर सिंह ढिल्लों ने कहा कि आपसी सहमति के साथ संघर्ष की रूप-रेखा तैयार कर ली गई है। इसी क्रम में बजट सैशन तक इंतजार किया जाएगा जिसके बाद 15 मार्च को पंजाब के सभी डिपुओं के समक्ष बड़े स्तर पर रोष-प्रदर्शन करके सरकार का अर्थी फूंक प्रदर्शन होगा। वहीं 18 व 19 मार्च को मुख्यमंत्री के संगरूर स्थित निवास पर रोष मार्च किया जाएगा।

ढिल्लों ने कहा कि पिछले समय के दौरान रद्द किए गए सभी प्रदर्शन पुन: शुरू करने पर सहमति बनी है व इसी के चलते आने वाले दिनों में डिपो स्तरीय इकाईयां स्थानीय कर्मचारियों के साथ तालमेल करके गठजोड़ बढ़ाएंगी। इस मौके जोध सिंह, जलोर सिंह, कुलवंत सिंह, प्रदीप कुमार, बलविन्द्र सिंह, गुरप्रीत सिंह ढिल्लों, जतिन्द्र सिंह, राजकुमार, गुरप्रीत सिंह पन्नू, अवतार सिंह, दलजीत सिंह, बिक्रमजीत सिंह, सतपाल सिंह, परमजीत सिंह, रोही राम व अन्य मौजूद रहे।

पनबस में हुई भर्ती की जांच करने की उठाई मांग

वक्ताओं ने पिछले समय के दौरान पनबस में हुई आऊटर्सोसिंग भर्ती की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग उठाते हुए कहा कि इसमें पैसों का बोलबाला रहा है। इसके बारे में अधिकारियों सबूत देने के बावजूद कोई अंजाम नहीं निकल पाया है। इसमें कई बड़े अधिकारियों के नाम बेनकाब होने तय है, जिसके चलते इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसपर ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

Test Innings
Australia

469/10

1

India

296/10

Australia lead India by 175 runs with 9 wickets remaining

RR 3.87
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!