Punjab Budget 2024: पहली बार पंजाब का बजट 2 लाख करोड़ के पार, जानें वित्त मंत्री के बड़े ऐलान

Edited By Vatika,Updated: 05 Mar, 2024 01:29 PM

punjab budget 2024

16वीं पंजाब विधानसभा के छठे बजट सत्र दौरान आज वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा आम

पंजाब डेस्कः  पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 2,04,918 करोड़ रुपए से अधिक का पंजाब बजट पेश किया ।  पहली बार पंजाब का बजट 2 लाख करोड़ रुपए से बढ़ा है।

बजट भाषण की शुरुआत में वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि पिछले 2 साल में 40 हजार से ज्यादा नौकरियां दी गई हैं। कृषि के लिए 13 हजार 784 करोड़ रुपए का बजट व  स्कूली शिक्षा के लिए 16 हजार 967 करोड़ रुपए का बजट रखा है।  वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया, जिससे 2024-25 में कुल 1,03,936 करोड़ रुपए का राजस्व उत्पन्न होने की उम्मीद है, जिसमें से  अपना कर राजस्व 58,900 करोड़ रुपए होगा। हरपाल चीमा द्वारा पेश किए जा रहे बजट के मुख्य अंशः-

  • पंजाब सरकार ने 4 जिलों में NRI बैठकों का आयोजन किया है, जो आगामी वर्ष में भी जारी रहेगी।
  • शहीद जवानों के परिवारों को दी जाने वाली सहायता राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए कर दिया गया है, जो जारी कर दी गई है
  • एक नई मालवा कनाल परियोजना प्रस्तावित की गई है, जिससे बठिंडा, फरीदकोट, फिरोजपुर और मुक्तसर जिलों को फायदा होगा।लंबे समय से इंताजर में चल रहे शाहपुर कंडी
  • बांध परियोजना में जल भंडार की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
  • शहरी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 2024-25 के लिए 6,289 करोड़ रुपये का प्रस्ताव
  • गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए 510 करोड़ रुपए मंजूर
  • 12 हजार एकड़ से अधिक भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया।
  • मनरेगा-रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 655 करोड़ रुपए मंजूर
  • प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए 20 करोड़ रुपए स्वीकृत
  • पंजाब सरकार ने 3 चरणों में कुल 60 सार्वजनिक खनन स्थलों को चालू किया।
  • राज्य में 16 साइटें जल्द शुरू होने की उम्मीद है
  • पंजाब में Sports Nursery शुरू की जाएगी, जिसके लिए 50 करोड़ का बजट
  • 118 स्कूलों को Schools of Eminence में बदला जाएगा। 
  • आम आदमी क्लीनिक के लिए 249 करोड़ का बजट 
  • खेल के लिए 227 करोड़ का बजट 
  • "फरिशते स्कीम" के लिए 20 करोड़ रुपए का बजट
  • नशा मुक्ति केंद्र के लिए 70 करोड़ का बजट
  • रोजगार के अवसर के लिए 179 करोड़ 
  • घर-घर राशन पहुंचाने के लिए 250 करोड़ का बजट
  • राज्य के तहत सभी विश्वविद्यालयों के लिए 1425 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान
  • आयोष्मान योजना के लिए 553 करोड़ का बजट
  • ट्रांसपोर्ट के लिए 550 करोड़ का बजट
  • PU Chandigarh को Hostel बनाने के लिए 40 करोड़ का बजट
  • फरवरी तक पंजाब का कर राजस्व 14 फीसदी बढ़ा
  • कुल 2 लाख, 4 हजार, 918 करोड़ रुपए का बजट खर्चे का प्रस्ताव
  • कृषि एवं किसान कल्याण कार्यों के लिए अगले वित्तीय वर्ष में 13 हजार, 784 करोड़ रुपए प्रस्तावित
  • फसल विविधीकरण के लिए 575 करोड़ रुपए प्रस्तावित
  • केंद्र सरकार ने 8 हजार करोड़ रुपये रोक दिए, इससे पंजाब का विकास रुक गया
  • किसानों को मुफ्त बिजली की सुविधा वैसे ही जारी रहेगी, 930 करोड़ मंजूर
  • नदियों में 3 लाख मछलियों के भ्रूण पाए गए
  • मिशन फुलकारी शुरू किया गया है, जिसमें ग्राम स्तर के कारीगरों को नई ट्रेनिंग दी जाती है ताकि वे अपने नए उत्पाद बेच सकें।
  • वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए गन्ना किसानों के लिए 300 करोड़ रुपए का प्रस्ताव
  • वन्य जीव के लिए वित्तिय वर्ष दौरान  5,735 हेक्टेयर क्षेत्र में 46 लाख, 20 हजार पौधे लगाए गए।
  • 12,316 शिक्षकों को नियमित किया गया 
  • स्कूलों में 4300 शौचालयों की मुरम्मत की गई। 
  • शिक्षा क्षेत्र के लिए 16 हजार, 987 करोड़ रुपए मंजूर, जो कुल खर्च का 11.5 फीसदी है।
  • 2024-25 में चिकित्सा कार्यों के लिए 1 हजार, 133 करोड़ रुपए की मंजूरी 
  • पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के लिए 40 करोड़ का प्रस्ताव

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!