Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Jul, 2025 08:44 PM

गांव भागीवांदर निवासी एक युवक के छह दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने के बाद रविवार को उसका शव गांव जस्सी पौ वाली की नहर से बरामद हुआ।
बठिंडा (विजय वर्मा) : गांव भागीवांदर निवासी एक युवक के छह दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने के बाद रविवार को उसका शव गांव जस्सी पौ वाली की नहर से बरामद हुआ। मृतक की पहचान 32 वर्षीय गुरसेवक सिंह के रूप में हुई है। शव को सहारा जनसेवा की टीम की मदद से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
मृतक के पिता मेजर सिंह ने थाना तलवंडी साबो में दिए बयानों में बताया कि उनका बेटा गुरसेवक सिंह 8 जुलाई को घर से अचानक लापता हो गया था। कई दिन की तलाश के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो 13 जुलाई को गांव जस्सी पौ वाली की नहर से उसका शव बरामद हुआ।
परिजनों ने आशंका जताई है कि गुरसेवक की हत्या कर शव को नहर में फेंका गया है। उन्होंने FIR दर्ज कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल बठिंडा से करवा लिया गया है, लेकिन परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक हत्या का मामला दर्ज नहीं होता, वह शव का संस्कार नहीं करेंगे। फिलहाल तलवंडी साबो पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।