Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Dec, 2025 05:39 PM

एक होटल के बंद कमरे से एक युवक और महिला के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
भवानीगढ़ (विकास): एक होटल के बंद कमरे से एक युवक और महिला के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस के मुताबिक उक्त दोनों लोगों की मौत बंद कमरे में जलाई गई कोयले की अंगीठी के कारण दम घुटने से हुई। मामले संबंधी जानकारी देते हुए ए.एस.आई. बलबीर सिंह थाना भवानीगढ़ ने बताया कि मृतक युवक की पहचान मामू उर्फ मंजीत (27) निवासी गांव फग्गूवाला और महिला की पहचान मंजीत कौर (40) निवासी गांव रायसिंह वाला के रूप में हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक युवक और महिला दोनों ही शादी विवाह के कार्यक्रमों में लेबर के तौर पर एक साथ काम करने जाते थे।
उन्होंने बताया कि उक्त दोनों पिछले कई दिनों से स्थानीय बालद कैंचियों में स्थित हनी क्लासिक होटल में लेबर का काम कर रहे थे, गत शुक्रवार की रात को वह दोनों होटल की पहली मंजिल पर बने कमरे में चले गए जहां ठंड से बचने के लिए कोयले की अंगीठी जलाकर सो गए।
ए.एस.आई. बलबीर सिंह ने बताया कि शनिवार को होटल के मालिक के घर शादी विवाह का कार्यक्रम था। होटल मालिक और पूरा स्टाफ कार्यक्रम में व्यस्त था। इस दौरान शनिवार दोपहर को कोई सामान लेने के लिए जब मालिक होटल पहुंचा तो उसने खिड़की से देखा कि बंद कमरे में उक्त युवक और महिला अपने-अपने बिस्तर पर बेसुध हुए पड़े थे। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते हुए युवक और महिला के परिवारजनों को बुलाकर उनकी उपस्थिति में कमरे का दरवाजा तोड़ा और देखा कि युवक और महिला दम तोड़ चुके थे। कमरे की सभी खिड़कियां, दरवाजे बंद थे और कमरे में बुझी हुई कोयले की अंगीठी पड़ी थी।
अनुमान लगाया गया के उक्त दोनों की मौत बंद कमरे में अंगीठी से उत्पन्न हुई गैस के कारण दम घुटने से हुई। ए.एस.आई. बलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतकों के परिवारजनों के बयानों के मुताबिक कार्रवाई की गई है।