Edited By Kamini,Updated: 24 Aug, 2024 06:13 PM
कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ एवं पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन के डायरेक्टर डीपी एस ग्रेवाल के निर्देशों पर पावर कॉम विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभिन्न टीमों द्वारा बिजली चोरों के खिलाफ की जा रही छापेमारियों का सिलसिला लगातार जारी है।
लुधियाना (खुराना) : कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ एवं पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन के डायरेक्टर डीपी एस ग्रेवाल के निर्देशों पर पावर कॉम विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभिन्न टीमों द्वारा बिजली चोरों के खिलाफ की जा रही छापेमारियों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी श्रृंखला में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभिन्न टीमों द्वारा शनिवार की सुबह करीब 5 बजे "गुड मॉर्निंग" बोलते हुए बिजली चोरों के खिलाफ बड़ा धावा बोला गया है।
पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन के चीफ इंजीनियर एपीडीआरए एवं अतिरिक्त चार्ज सेंट्रल लुधियाना सेंट्रल रमन वशिष्ठ की अगवाई में पावर कॉम ईस्ट सर्किल के डिप्टी चीफ इंजीनियर सुरजीत सिंह एवं वेस्ट सर्कल के डिप्टी चीफ इंजीनियर संदीप गर्ग की निगरानी में गठित की गई। विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभिन्न टीमों एवं एनफोर्समेंट डिपार्मेंट ने लुधियाना जिले से संबंधित 4 विभिन्न सर्किलों में बिजली चोरों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए बिजली चोरी एवं बिजली के दुरुपयोग करने सहित लोड से अधिक बिजली जलाने के 287 मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को 78 लाख रु. का भारी भरकम जुर्माना ठोका है।
पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर एवं डिप्टी चीफ इंजीनियर सहित भारी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियो द्वारा सुबह सूरज की किरण फूटने से पहले ही बिजली चोरी करने वाले आरोपियों के खिलाफ धावा बोलने के लिए कमर बांध ली गई और बिजली चोरों की आंख खुलने से पहले ही धड़ाधड़ कार्रवाई शुरू कर दी गई। विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा तेजी के साथ चलाए गए ऑपरेशन में बिजली की सीधी कुंडी लगाने वाले आरोपियों को संभलने तक का मौका नहीं मिला जिसका नतीजा यह सामने आया है कि कुल 112 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। वहीं इसके अलावा 15 मामले यूयूई (बिजली का दुरुपयोग करने) सहित यूई और अन्य 160 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं।
बिजली विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान हैरानी जनक तस्वीर सामने आई है जिसमें बिजली की चोरी करने वाले शातिर चोरों द्वारा बड़े ही नाटकीय ढंग से बिजली की अंडरग्राउंड तारे डालकर सरकारी बिजली के खंभे पर कुंडी डाली गई थी। इस दौरान शातिर चोरों द्वारा सिमिटेड सड़क के नीचे बिजली की कई किलोमीटर लंबी तार डालकर अपनी कोठियों में गैर कानूनी तरीके से बिजली चलाई जा रही थी।
जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पावर कॉम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम द्वारा बिजली की तारें कब्जे में लेने सहित सबूत के तौर पर मौके की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है ताकि पॉवर कॉम को आरोपियों के खिलाफ बनती विभागीय कार्रवाई करने सहित कानूनी कार्रवाई करने में भी किसी तरह की समस्या न करना पड़े।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here