Edited By Subhash Kapoor,Updated: 26 Jul, 2025 06:48 PM

थाना मैहना के अधीन पड़ते गांव बुघीपुरा के सेमनाले में कार समेत गत 23 जुलाई को बीरा तथा करन बावा (26) पानी के तेज बहाव के कारण डूब गए थे, जब से वह जीरा से लुधियाना दवाई लेने के लिए स्कोडा कार पर जा रहे थे, जिस पर गांव के लोगों तथा पुलिस द्वारा बीरा...
मोगा (आजाद) : थाना मैहना के अधीन पड़ते गांव बुघीपुरा के सेमनाले में कार समेत गत 23 जुलाई को बीरा तथा करन बावा (26) पानी के तेज बहाव के कारण डूब गए थे, जब से वह जीरा से लुधियाना दवाई लेने के लिए स्कोडा कार पर जा रहे थे, जिस पर गांव के लोगों तथा पुलिस द्वारा बीरा को कार में से निकाल लिया था, जबकि करन बावा पानी में लापता हो गया। गांव के नौजवान तथा गोताखोर करन बावा जो एक बेटी का पिता है, की तलाश में 23 जुलाई से ही लगे हुए थे। आज सुबह बुघीपुरा लिंक रोड से थोड़ा आगे सेमनाले में से करन बावा की लाश मिल गई।
इस संबंधी जानकारी देते थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरिन्द्र सिंह मंड ने बताया कि सहायक थानेदार दर्शन सिंह कोकरी द्वारा लाश को सिविल अस्पताल मोगा पहुंचाया गया तथा इस संबंध में मृतक के भाई अर्जन बावा के बयानों पर अ.ध. 194 के तहत कार्रवाई करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले किया गया।