Edited By Vatika,Updated: 12 Nov, 2024 08:50 AM
सर्दी का मौसम शुरू होते ही कोहरे ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है
भवानीगढ़ : सर्दी का मौसम शुरू होते ही कोहरे ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इलाके में घने कोहरे के कारण मंगलवार सुबह चंडीगढ़-बठिंडा नेशनल हाईवे पर संगरूर से आ रही पी.आर.टी.सी. बस और डी.ए.पी. खाद से भरे ट्रक-ट्रॉले के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
हादसा भवानीगढ़ में बलियाल कट के पास हुआ, जब ट्रक सर्विस लेन पर मुड़ रहा था। दोनों वाहनों की टक्कर के बाद तेज धमाके की आवाज से आसपास के लोग डर गए और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक उक्त हादसे में बस कंडक्टर समेत करीब आधा दर्जन यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि कोई जनहानि नहीं हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।