Edited By Subhash Kapoor,Updated: 30 Nov, 2024 07:50 PM
लुधियाना में कल लंबा पावरकट लगने जा रहा है। बताया जा रहा है कि पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन सिटी वेस्ट के अंतर्गत पड़ते दर्जनों इलाकों में 1 दिसंबर को बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।
लुधियाना : लुधियाना में कल लंबा पावरकट लगने जा रहा है। बताया जा रहा है कि पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन सिटी वेस्ट के अंतर्गत पड़ते दर्जनों इलाकों में 1 दिसंबर को बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। यह जानकारी देते हुए पावर कॉम के छावनी मोहल्ला स्थित कार्यालय में तैनात एसडीओ शिवकुमार ने बताया कि बिजली के लाइनों की जरूरी मरम्मत के लिए रविवार को 66 के.वी फीडर बहादर के रोड को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बंद रखा जाएगा जिसके कारण 11 के.वी महावीर, 11 के.वी उद्योग विहार, 11 के.वी सुधर्मा, 11 के. वी पोलका, 11 के.वी बहादर के में बिजली की सप्लाई प्रभावित रहेगी।
जिसके चलते कई इलाकों लोडोवाल जी.टी रोड़ सी.के.टी 1 और सी.के.टी 2 में 66 के.वी फीडर एवं बिजली की लाइनों की मरम्मत के चलते 11 के.वी कुंदन वुड, 11 के.वी पिंक विहार, 11 के.वी मन्ना सिंह नगर, 11 के.वी छावनी मोहल्ला, 11 के.वी हुसैन पूरा, 11 के.वी चांदनी नगर, 11 के.वी आंबेडकर, 11 के.वी क्राउन, 11 के.वी अनाज मंडी आदि लाइन एहतियात के तौर पर बंद रखी जाएगी जिसके कारण उक्त सभी इलाकों में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक बिजली की सप्लाई प्रभावित होगी।