Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Dec, 2025 06:00 PM

सब अर्बन उपमंडल के अतिरिक्त कार्यकारी इंजीनियर बलराज डडवाल व जे.ई. विनय कुमार ने कहा है कि 132 के.वी. सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. सलेरन फीडर की जरूरी मुरम्मत के कारण 26 दिसम्बर को प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसके चलते गांव...
होशियारपुर/हरियाना (राकेश,आनंद): सब अर्बन उपमंडल के अतिरिक्त कार्यकारी इंजीनियर बलराज डडवाल व जे.ई. विनय कुमार ने कहा है कि 132 के.वी. सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. सलेरन फीडर की जरूरी मुरम्मत के कारण 26 दिसम्बर को प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसके चलते गांव सलेरन, शेरपुर वाहतियां, कोटला गौंसपुर, डाडा, थथलां व आदमाल आदि इलाके प्रभावित होंगे।
इसी तरह पी.एस.पी.सी.एल. हरियाना के उपमंडल अधिकारी इंजी. जसवंत सिंह ने बताया कि 26 दिसम्बर को चौहाल से चलने वाली 132 के. वी. 66 के. वी सब-स्टेशन हरियाना लाइन की मुरम्मत की जाएगी तथा 66 के. वी. हरियाना से चलने वाले सभी 11 के. वी. वी. फीडर की 11 के. वी. भूंगा, 11 के. वी. कोटली, 11 के. वी. हरियाना, 11 के. वी. गुग्गा पट्टी, 11 के. वी. सोतला, नूरपुर, निक्कीवाल, खुनखुन फीडर, भीखोवाल, डैम फीडर, जनौड़ी, रहमापुर, कैलो, बागपुर व सावित्री फीडरों की सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। इस कारण इन फीडरों पर चलने वाले घरों, दुकानों व कारखानों की सप्लाई प्रभावित रहेगी।