Edited By Kamini,Updated: 21 Apr, 2025 10:49 AM

लोग बार-बार पुलिस प्रशासन से मांग कर रहे थे, कि सख्त कार्रवाई की जाए।
दीनानगर (हरजिन्द्र सिंह गोराया) : पंजाब सरकार नशे पर नकेल कसने के लिए जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों की जांच कर रही है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से सीमावर्ती क्षेत्र में युवक सुबह स्कूल खुलने और छुट्टी के समय बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे चलाकर काफी उत्पात मचा रहे हैं, जिसके चलते लोग बार-बार पुलिस प्रशासन से मांग कर रहे थे, कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
इसके बाद थाना प्रमुख जतिंदर कुमार ने ब्रह्मपुर के मुख्य चौक पर नाका लगाकर हर आने-जाने वाले वाहन की जांच की। इस संबंध में ब्रह्मपुर थाने के SHO जितेंद्र कुमार ने चेकिंग के दौरान पटाखों चलाने वाले 5 बुलेट मोटरसाइकिल जब्त किए हैं। SHO जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए जगह-जगह नाके लगाए जा रहे हैं तथा वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। इनमें से कुछ युवक अपनी बुलेटप्रूफ मोटरसाइकिलों से पटाखे फोड़कर लोगों को परेशान कर रहे थे।
पुलिस ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और 5 बुलेट मोटरसाइकिल भी जब्त कर लीं। पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि यदि उनके आसपास कोई भी व्यक्ति नशा बेचता या सेवन करता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा तथा अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे अपने बच्चों को मोटरसाइकिल देने से पहले उनकी आयु की जांच कर लें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here