Edited By Subhash Kapoor,Updated: 27 Aug, 2025 10:52 PM

जवाहर नवोदय विद्यालय, दबूरी के प्रिंसिपल द्वारा बच्चों की सुरक्षा को लेकर बरती गई लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए, डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर के निर्देश पर ज़िला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) गुरदासपुर की ओर से प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया...
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): जवाहर नवोदय विद्यालय, दबूरी के प्रिंसिपल द्वारा बच्चों की सुरक्षा को लेकर बरती गई लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए, डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर के निर्देश पर ज़िला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) गुरदासपुर की ओर से प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जारी नोटिस में कहा गया है कि जब ज़िला प्रशासन की ओर से स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया था, तो प्रिंसिपल ने छात्रों को घर क्यों नहीं भेजा। इसके अलावा, ज़िला प्रशासन की ओर से बार-बार चेतावनी भी दी जा रही थी कि रावी नदी के नज़दीकी क्षेत्रों में बाढ़ आ सकती है। अधिकारी ने कहा कि इन सभी चेतावनियों को नज़रअंदाज़ करते हुए बच्चों की जान को गंभीर खतरे में डालना असहनीय है और इसकी जवाबदेही तय की जाएगी।