Edited By Kamini,Updated: 05 May, 2025 04:07 PM

पंजाब सरकार के अभियान युद्ध नशे विरुद्ध के तहत पंजाब पुलिस अलर्ट मोड में है। इसी बीच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 नशा तस्करों को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है।
कपूरथला : पंजाब सरकार के अभियान युद्ध नशे विरुद्ध के तहत पंजाब पुलिस अलर्ट मोड में है। इसी बीच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 नशा तस्करों को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक मामला कपूरथला से सामने आया हैं, जहां पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 5 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
इस दौरान आरोपियों के कब्जे से 37 ग्राम हेरोइन, 54 नशीली गोलियां व 370 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए गए हैं। आरोपियों की पहचान दिलबर सिंह निवासी हमीरा, दविंदर सिंह निवासी गांव शेर सिंह वाला, सिमरनजीत सिंह उर्फ माणा निवासी भुलत्थ, राहुल उर्फ विक्की निवासी गांव सुरखा भुलत्थ व रमेश कुमार उर्फ रोहित निवासी तरनतारन बाइपास जंडियाला गुरु अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे के कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं 3 आरोपियों पर बीएनएस की धारा के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी दिलबर को गांव लक्खन खोले डेरे सुभानपुर के पास 7 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया गया है। वहीं आरोपी दविंदर सिंह, सिमरनजीत सिंह उर्फ माणा व राहुल उर्फ विक्की को गांव सुरखा भुलत्थ के पास 54 नशीली गोलियों के साथ काबू किया है। इसके साथ 5वें आरोपी रमेश कुमार उर्फ रोहित को सीआईए टीम ने 30 ग्राम हेरोइन के साथ कांजली इलाके से काबू किया है। फिलहाल पुलिस द्वारा सभी को गिरफ्तार मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here