Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 May, 2024 05:30 PM

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पटियाला पहुंचे, जहां उन्होंने एक विशाल रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पंजाबी अच्छी तरह जानते हैं कि उनका वोट बर्बाद नहीं करना है।
पटियाला : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पटियाला पहुंचे, जहां उन्होंने एक विशाल रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पंजाबी अच्छी तरह जानते हैं कि उनका वोट बर्बाद नहीं करना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत बनाने का संकल्प लेने वाले को वोट दें। इसलिए जरूरी है- एक बार फिर मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि जनता ने मोहर लगा दी है, एक बार फिर मोदी सरकार। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वोट उसे दो जो विकसित बनाने का संकल्प लेकर चले।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2024 का चुनाव देश को मजबूत बनाने का चुनाव है। देश में एक तरफ बीजेपी और एनडीए है और दूसरी तरफ भ्रष्टाचारियों का इंडिया गठबंधन है। उन्होंने कहा कि एक तरफ मोदी हैं, जो लड़ाकू विमान से लेकर विमान तक भारत में बना रहे हैं। दूसरी तरफ इंडिया अलायंस है, जिसके पास न तो कोई नेता है और न ही कोई नीति। विपक्ष का कहना है कि हमारे परमाणु हथियारों को खत्म किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि एक तरफ मोदी सरकार है जो आतंकवादियों को घर में घुसकर मारने का साहस रखती है, दूसरी तरफ भारत गठबंधन के लोग हैं जो आतंकवादियों से एनकाऊंटर पर आंसू बहाते है। मोदी ने कहा कि मैं जब-जब पंजाब आता हूं, पंजाब से स्नेह और बढ़ जाता है। मैंने बहुत समय पंजाब में बिताया है।