Hockey Junior World Cup : टीम इंडिया का ऐलान, Jalandhar के खिलाड़ी भी शामिल

Edited By Kamini,Updated: 22 Nov, 2024 12:47 PM

players from jalandhar are also included in the indian hockey team

जालंधर के हॉकी खिलाड़ियों इंडिया हॉकी टीम (Indian Hockey Team) में खेलने जा रहे है।

पंजाब डेस्क : जालंधर के हॉक खिलाड़ियों की इंडिया हॉकी टीम (Indian Hockey Team) में खेलने की सूचना मिली है। इंडिया हॉकी टीम ने   मेंस जूनियर एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। ये टूर्नामेंट एफआईएच हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप  (Mens FIH Hockey Junior World Cup)के लिए क्वालीफाइंग इवेंट है, और इसका आगाज 26 नवंबर से 4 दिसंबर तक ओमान के मस्कट में होगा।

PunjabKesari

इसमें जालंधर की सुरजीत हॉकी अकादमी में प्रेक्टिस करने वाल और जालंधर के एजुकेशन इंस्टीट्यूट के खिलाड़ी, जिनमें गुरजोत निवासी गांव हुसैनाबाद, तहसील नकोदर जालंधर और बीपीईएस का सेकेंड इयर का विद्यार्थी, खिलाड़ी अर्शदीप सिंह निवासी अमृतसर और जालंधर में बीपीईएस फर्सट ईयर का छात्र है। गोलकीपर प्रिंसदीप सिंह पठानकोट का रहने वाला है और जालंधर में  बी बीपीईएस में फर्स्ट इयर का विद्यार्थी है। इसके अलावा मिड-फील्डर मनमीत सिंह निवासी तरनतारन, फार्वर्ड खिलाड़ी दिलराज सिंह निवासी जिला गुरदासपुर भी टीम का हिस्सा होंगा। टीम इंडिया की तरफ से 20 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया गया है। बताया जा रहा है कि, जूनियर एशिया कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 2 पूल में बांटा गया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, पूल-एक में भारत, कोरिया, थाईलैंड, जापान, ताइपे और पूल-बी में मलेशिया, चाइना, ओमान, पाकिस्तान व बंग्लादेश शामिल हैं। आपको बता दें कि भारत ने यह टूर्नामेंट रिकॉर्ड 4 बार जीता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!