Edited By Kalash,Updated: 19 Nov, 2025 02:00 PM

शहर में तनावपूर्ण हालात के बीच आज एक बड़ा फैसला लिया गया है।
फगवाड़ा (जलोटा): शहर में तनावपूर्ण हालात के बीच आज एक बड़ा फैसला लिया गया है। शिव सैनिकों व हिंदू संगठनों द्वारा फगवाड़ा बंद के ऐलान के बाद जहां बाजार पूरी तरह बंद हैं, वहीं फगवाड़ा बार एसोसिएशन ने भी 'नो वर्क डे' का प्रस्ताव पारित कर दिया है। इस फैसले के बाद शहर के सभी वकील आज अदालतों में कोई भी कार्य नहीं करेंगे और प्रदर्शन में शामिल होकर शहर की सुरक्षा व शांति की मांग करेंगे।
बार एसोसिएशन का कहना है कि यह निर्णय केवल विरोध के रूप में नहीं, बल्कि फगवाड़ा की सुरक्षा को लेकर एक एकजुट संदेश देने के लिए है। वकीलों ने स्पष्ट किया कि पुलिस प्रशासन को हालात काबू में लाने के लिए तुरंत सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। फगवाड़ा बार एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि वे शहर में फैले डर के माहौल को खत्म करने, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को तेज करने और न्याय सुनिश्चित करने के लिए आज सड़क पर उतरेंगे। वकीलों द्वारा लिए गए इस कड़े फैसले ने शहरव्यापी विरोध को और बल दे दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here