Edited By Urmila,Updated: 22 Nov, 2024 02:51 PM
केसरगंज मंडी में नकली जी.एस.टी. अधिकारी को पीटकर घायल करने के आरोप में थाना कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
लुधियाना: केसरगंज मंडी में नकली जी.एस.टी. अधिकारी को पीटकर घायल करने के आरोप में थाना कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। खन्ना के दशमेश नगर ललहेड़ी रोड निवासी हरचरण सिंह के बयान पर 15 व्यक्तियों के खिलाफ बी.एन.एस. की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस को दिए बयान में हरचरण सिंह ने बताया कि वह अपने दोस्त आशीष वर्मा और गुरजंत सिंह के साथ केसरगंज बाजार में ड्राई फ्रूट खरीदने गए थे। वह अपनी कार खड़ी करके बाजार से सामान खरीदने चला गया। उसने एक दुकान से ड्राई फ्रूट खरीदा, जिसका नाम वह नहीं जानता, जब वह उस दुकान पर मौजूद था, तो कुछ शरारती लोगों ने उसे फर्जी जी.एस.टी. अधिकारी कहना शुरू कर दिया जिन्होंने उसी दुकान के अन्य दुकानदारों को भी बुला लिया, जो एकजुट होकर उन्हें पीटने लगे, जबकि उन्होंने कोई भी बात नहीं सुनी।
इस बीच उनकी पिटाई से उनकी पगड़ी भी उतर गई। पिटाई करने वाले लोगों ने मौके पर मीडिया को बुलाया और उसकी वीडियोग्राफी कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जिससे उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित होना पड़ा। शिकायतकर्ता ने कहा कि पहले उस पर दबाव बनाकर राजीनामा करवा दिया गया पर सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट पड़ने के कारण वह दिमागी तौर पर परेशान हो गया। सब इंस्पेक्टर बलजिंदर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता ने मारपीट करने वाले लोगों की मौके पर बनाई गई वीडियो दी गई है जिसकी जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here