गहरे वित्तीय संकट में पटियाला यूनिवर्सिटी, कर्मचारियों को दो महीने से नहीं मिला वेतन

Edited By Tania pathak,Updated: 04 Feb, 2021 12:37 PM

patiala university in deep financial crisis

पंजाबी यूनिवर्सिटी की परेशानियां कम होती नजर नहीं आ रही है। वित्तीय संकट से जूझ रही यूनिवर्सिटी को आए दिन नए झटके मिल रहे है।

पटियाला: पंजाबी यूनिवर्सिटी की परेशानियां कम होती नजर नहीं आ रही है। वित्तीय संकट से जूझ रही यूनिवर्सिटी को आए दिन नए झटके मिल रहे है। एक तरफ यूनिवर्सिटी प्रशासन वित्तीय संकट से गुजर रहा है वहीं दूसरी तरफ अध्यापकों में वेतन न मिलने का रोष है। पिछले लगभग कई दिनों से ज्वाइंट एक्शन कमेटी धरना दे रही है। उनका कहना है कि पिछले साल दिसंबर महीने से ही उनको वेतन नहीं मिला है, न ही पेंशनर्स को पेंशन दी है। । अब 2 महीने बीत जाने के बाद भी प्रशासन इस बात को लेकर गंभीर नहीं है। इसी को देखते हुए सभी जॉइंट एक्शन कमेटी के सदस्य धरना प्रदर्शन कर रहे है। मौजूदा समय की बात की जाए तो पंजाबी यूनिवर्सिटी इस समय गहरे कर्ज का सामना कर रही है। कोरोना संकट के चलते लगाया गया लॉकडाउन ने भी वित्तीय संकट को और गहरा करने का काम किया है। 

हालांकि इस गंभीर हालात को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी मुलाकात की थी। लेकिन इतनी कोशिशों के बावजूद हल नहीं निकल सका। इस मामले में विपक्ष भी राज्य सरकार को आड़े हाथों लेता नजर आ रहा है। विपक्ष की तरफ से सरकार को असफल करार दिया जा रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!