Patiala: भाखड़ा नहर में बहे युवक का श/व बरामद
Edited By Kamini,Updated: 27 May, 2024 04:42 PM
![patiala dead body of youth found after floating in bhakra canal](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_9image_16_53_189638204canal-ll.jpg)
भाखड़ा नहर में हाथ धोते समय फिसलकर गिरे युवक का शव भाखड़ा नहर से बरामद कर लिया गया है।
समाना : भाखड़ा नहर में हाथ धोते समय फिसलकर गिरे युवक का शव भाखड़ा नहर से बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल समाना लाया गया। मामले के जांच अधिकारी एएसआई पूरण सिंह ने बताया कि मृतक वीरपाल (34) के भाई डिम्पल निवासी गांव डकाला के बयानों के अनुसार 21 मई की शाम को वीरपाल अपनी बुआ के बेटे मलकीत सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर बहन से मिलने उसके ससुराल गांव बलरां (संगरूर) जा रहा था।
इसी दौरान वह चीका रोड समाना स्थित भाखड़ा नहर पुल पर रुका और शौच के लिए पटरी के पास खेत में चला गया। वापस आने के बाद हाथ धोने के लिए भाखड़ा नहर किनारे उतरा, तभी उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया और पानी के तेज बहाव में बह गया। उसका शव आज बरामद हुआ है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here