Edited By swetha,Updated: 26 Jun, 2019 01:33 PM
नाभा जेल में डेरा प्रेमी महिंद्रपाल बिट्टू के कत्ल की ज्यूडिशियल जांच करवाई जानी चाहिए। उक्त शब्द अकाली दल के नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री परमिन्दर सिंह ढींडसा ने कहे। उन्होंने कहा कि ज्यूडिशियल जांच से ही सच लोगों के सामने आ सकेगा।
संगरूरः नाभा जेल में डेरा प्रेमी महिंद्रपाल बिट्टू के कत्ल की ज्यूडिशियल जांच करवाई जानी चाहिए। उक्त शब्द अकाली दल के नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री परमिन्दर सिंह ढींडसा ने कहे। उन्होंने कहा कि ज्यूडिशियल जांच से ही सच लोगों के सामने आ सकेगा।
गौरतलब है कि बेअदबी मामले में नामजद डेरा प्रेमी महिंद्रपाल बिट्टू की जेल में बंद 2 कैदियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने हत्या की जांच के लिए एस.आई.टी. का गठन किया है, जबकि आम आदमी पार्टी की तरफ से हाईकोर्ट के जज और भाजपा द्वारा मामले की सी.बी.आई. जांच करवाए जाने की मांग की जा चुकी है।