नशेड़ियों की दहशत : डर के मारे घरों में दुबके लोग, जानें क्या है मामला

Edited By Urmila,Updated: 21 Mar, 2023 11:47 AM

panic of drug addicts people lurking in homes due to fear

आरोपियों ने पत्थर उठाकर लोगों के घरों एवं दुकानों पर मारने शुरू कर दिए थे। अपनी जान बचाकर लोग घरों में घुस गए।

लुधियाना : इस्लामगंज इलाके में देर रात को उस समय हंगामा हो गया, जब इलाके के लोगों ने वहां नशा करने के बाद हुल्लड़बाजी कर रहे युवकों को रोका तो युवकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। युवकों ने लोगों के घरों और दुकानों में पत्थर बराए। लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों में ही दुबके रहे। लोगों का आरोप है कि घटना के समय ही पुलिस को सूचना दे दी गई थी लेकिन पुलिस अगली सुबह मौके पर पहुंची थी। कुछ लोगों ने आरोपियों की मोबाइल पर वीडियो बना ली थी। इस मामले में थाना डिवीजन नंबर-2 की पुलिस ने सर्बजीत सिंह की शिकायत पर हरभजन सिंह, खुशवंतसिंह, सागर, गौरु सहित 6 अज्ञात पर केस दर्ज किया है।

PunjabKesari

पुलिस शिकायत में सरबजीत सिंह ने बताया है कि गत देर रात को आरोपी शराब के नशे में थे और कुछ युवक नशा कर हुल्लड़बाजी करने लगे। युवकों का शोर सुनकर लोग घरों के बाहर आ गए थे। जिसके बाद लोगों ने उन्हें शोर करने से मना किया था तो आरोपियों ने गालियां देनी शुरू कर दी थी। इसके बाद आरोपियों ने पत्थर उठाकर लोगों के घरों एवं दुकानों पर मारने शुरू कर दिए थे। अपनी जान बचाकर लोग घरों में घुस गए।

आरोपियों ने पहली मंजिल पर बने कमरों में पत्थर बरसाए और शीशे तोड़ फोड़ कर दिए। कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। कई दुकानों के शीशे तोड़ दिए गए। इलाके की महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सर्च ऑप्रेशन भी किया, लेकिन इसके बाद भी नशा करने वाले नहीं पकड़े गए। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन कोई मुलाजिम नहीं आया। अब सुबह पुलिस आ रही है जब सब खत्म हो गया। उधर, पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!