Edited By Vatika,Updated: 11 Mar, 2023 08:44 AM

बीएसएफ ने पाक घुसपैठिया पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंपा।
फिरोजपुर ( कुमार): बीएसएफ द्वारा आज एक पाकिस्तानी घुसपैठिया पाकिस्तान जी पाकि रेंजर्स को सौंपा गया । यह जानकारी देते हुए बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर कम डीआईजी ने बताया कि फिरोजपुर सेक्टर की पीओपी दोना तेलुमल के एरिया में एक पाक नागरिक भारतीय सीमा में घुसपैठ कर गया था जिससे 10 रुपए की पाकिस्तानी करंसी और उसका एक शानाख्ती कार्ड मिला था।
बीएसएफ की ओर से पकड़े गए पाक नागरिक से पूछताछ की गई जिससे कोई भी ऐतराज योग चीज नहीं मिली और मनुष्यता के आधार पर बीएसएफ द्वारा रेंजरस से बातचीत की गई और पाक नागरिक की घुसपैठ को लेकर रोष प्रकट किया गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद बीएसएफ की ओर से घुसपैठ किया गया पाक नागरिक पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंपा गया ।