Edited By Vatika,Updated: 06 Jun, 2023 09:30 AM
उक्त सुरक्षा व्यवस्था के घरे में मुख्य तौर से पुलिस के 7 विभागों की टीमें रखी गई हैं, जो हर समय अपनी पैनी निगाह रखे हुए हैं।
अमृतसरः आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी है। श्री दरबार साहिब में अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा कौम के नाम संदेश जारी किया गया। उन्होंने अपने संदेश में संगत को एकजुट होने की अपील की। जत्थेदार ने कहा कि 84 के जख्म कभी भूले नहीं जा सकते।
इसी बीच सरकार पर हमला करते जत्थेदार ने कहा कि सरकार से हमें कोई उम्मीद नहीं है। सरकार ने हमारे जख्मों में मरहम लाने की कोशिश नहीं की। उन्होंने कहा कि हमें तोड़ने की कोशिश की जा रही है लेकिन सिख शक्ति को एकजुट करने की जरूरत है। यदि हम इकट्ठे हो गए तो सरकार को यहां लाकर झुका सकते हैं। इस मौके पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई।
बता दें कि माहौल किसी भी तरह से बिगड़े ना, इसके लिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है। उक्त सुरक्षा व्यवस्था के घरे में मुख्य तौर से पुलिस के 7 विभागों की टीमें रखी गई हैं, जो हर समय अपनी पैनी निगाह रखे हुए हैं।
इसमें ए.आर.एफ. की टीम, ए.आर.पी., पंजाब पुलिस के कमाडो, पी.ऐ.पी, एस.ओ.जी., स्वैत तथा टीयर गैस की टीमों आदि मुख्य तौर से हैं। श्री हरिमंदिर साहिब के ईद-गिर्द इन्हीं टीमों के जाबांज व कुशल पुलिस कर्मियों की अलग-अलग सुरक्षा लेयर बनाई गई है, जो बाज नज़र से सारी हल-चल पर निगाह रखें हुए है।