Edited By Vatika,Updated: 22 Mar, 2023 11:46 AM

साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब में दहशत का माहौल बनाकर रख दिया है।
चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस विधायकों द्वारा सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर घेरा गया। कांग्रेसी विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया । मीडिया से बातचीत करते विपक्ष नेता बाजवा ने अमृतपाल सिंह के मुद्दे को लेकर कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा केंद्रीय एजेंसियों से मिलकर शाहकोट इलाके में ऑपरेशन अमृतपाल चलाया गया।
उन्होंने कहा कि यह सोची समझी साजिश है क्योंकि केंद्र सरकार इसका फायदा उठाना चाहती थी और पंजाब सरकार जालंधर लोकसभा चुनाव के दौरान अपना फायदा देख रही थी, नहीं तो अमृतपाल पर कार्रवाई कही भी की जा सकती है। बाजवा ने कहा कि आज हर सेवा इंटरनेट से जुड़ी हुई है और सरकार ने इंटरनेट ही बंद कर दिया है। ये बातें यही दोहराती हैं कि यह सोची समझी साजिश है और जिसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए था उसे नहीं किया गया।
अमृतपाल ने अपनी गाड़ी कैसे बदली, कपड़े कहां बदले, इस बारे में पंजाब पुलिस को सब पता है, लेकिन अभी वह कहां है, यह नहीं पता। बाजवा ने स्पीकर पर भी सवाल उठाते कहा कि विधानसभा का स्पीकर एक फर्जी स्पीकर है। साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब में दहशत का माहौल बनाकर रख दिया है।