Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Jul, 2025 08:51 PM

रूपनगर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
रूपनगर (विजय): रूपनगर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य भगाना महादियो फुलारी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। यह गिरोह ऑनलाइन निवेश के नाम पर विभिन्न राज्यों में करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है।
रूपनगर के हेम राज से 20 लाख की ठगी
डी.एस.पी. जशनप्रीत सिंह मान ने बताया कि रूपनगर के हेम राज ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, रूपनगर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, ‘माइंडस्टे एसेट्स मैनेजमैंट प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कंपनी ने उनसे ऑनलाइन निवेश के नाम पर 20 लाख रुपए की ठगी की है। इस शिकायत के आधार पर कंपनी के कई निदेशकों और एजैंटों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
मामले की जांच के दौरान, साइबर क्राइम टीम ने पहले भी बेंगलुरु, कर्नाटक में छापेमारी की थी, लेकिन सभी आरोपी अपने मोबाइल फोन बंद कर फरार हो गए थे। हालांकि, 9 जुलाई, 2025 को इंस्पैक्टर राहुल शर्मा के नेतृत्व में साइबर टीम को तकनीकी जानकारी मिली कि मास्टरमाइंड भगाना महादियो उर्फ कृष्ण फुलारी कर्नाटक और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित गांव मंगसुली गया हुआ है। पुलिस ने वहां पहुंचकर भगाना महादियो को उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया।
करोड़ों की ठगी और अन्य राज्यों में भी मामले
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी भगाना महादियो की कंपनी ‘माइंडस्टे एसेट्स मैनेजमैंट प्राइवेट लिमिटेड’ के खिलाफ बेंगलुरु में भी एक मामला दर्ज है। आरोपी ने भारत के कई राज्यों में फर्जी बैंक गारंटी भेजकर ऑनलाइन निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए की साइबर धोखाधड़ी की है। डी.एस.पी. मान ने बताया कि इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश तकनीकी माध्यमों से की जा रही है और उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।