Edited By Vatika,Updated: 22 Nov, 2024 04:13 PM
स्पेशल टास्क फोर्स फिरोजपुर की पुलिस द्वारा एएसआई सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में एक व्यक्ति
फिरोजपुर(कुमार): स्पेशल टास्क फोर्स फिरोजपुर की पुलिस द्वारा एएसआई सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में एक व्यक्ति को 315 बोर के एक देसी कट्टा पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
B यह जानकारी देते हुए सुखविंदर सिंह ने बताया कि जब उनकी पुलिस पार्टी गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए फिरोजपुर मोगा रोड पर पुल के पास पहुंची तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि अनिल कुमार उर्फ़ अनिल पठान नाम का व्यक्ति अपने पास अवैध हथियार रखना है जो इस समय गांव रुकना मुंगला के प्राइमरी स्कूल के सामने मेन रोड के पास खड़ा हुआ है।
उन्होंने बताया कि इस सूचना के आधार पर उन्होंने बताई गई जगह पर रेड करते हुए नामजद व्यक्ति को काबू किया गया जिससे तलाशी लेने पर एक 315 बोर का देसी कट्टा पिस्टल , एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है । उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना कुलगढ़ी में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है ।