Edited By Vatika,Updated: 02 Mar, 2023 11:37 AM

इसके तहत अब दूसरी बार 30 प्रिंसिपलों का दूसरा ग्रुप सिंगापुर जा रहा है।
चंडीगढ़: पंजाब की स्कूली शिक्षा को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए भगवंत मान सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत अब दूसरी बार 30 प्रिंसिपलों का दूसरा ग्रुप सिंगापुर जा रहा है।

उक्त जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि पंजाब की स्कूली शिक्षा को वर्ल्ड क्लास बनाना मुख्यमंत्री मान का सपना है। इसके तहत राज्य के स्कूलों के 30 प्रिंसिपलों का दूसरा ग्रुप 4 मार्च से 11 मार्च तक सिंगापुर जा रहा है। ये प्रिंसिपल सिंगापुर में "नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन" में विदेशी शिक्षा लेंगे।
बता दें कि इससे पहले 36 प्रिंसिपलों के पहले बैच को सिंगापुर भेजा गया था, जिन्होंने 6 से 10 फरवरी तक सिंगापुर के प्रोफेशनल टीचिंग ट्रेनिंग सेमिनार में भाग लिया था और ये शिक्षक 11 फरवरी को पंजाब लौटे थे।