Edited By Kalash,Updated: 13 Oct, 2025 05:49 PM

दीवाली मनाने के लिए बीते महीने 15 सितम्बर को इंडिया आया था।
नवांशहर (त्रिपाठी): नवांशहर के बंगा रोड पर सब्जी मंडी के नजदीक डिवाइडर क्रास कर रहे एन.आर.आई. युवक की निजी कंपनी की बस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत होने का समाचार है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह नवांशहर के बंगा रोड पर स्थित सब्जी मंडी के नजदीक एक नौजवान जहां डिवाइड क्रास करके सब्जी मंडी के दूसरी साइड जाने लगा तो डिवाइडर क्रास करते समय संतुलन बिगड़ने से वह सड़क पर गिर पड़ा तथा लुधियाना से नवांशहर की ओर आ रही सतलुज कंपनी की बस की चपेट में आ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस के नीचे सिर कुचले जाने के चलते नौजवान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का समाचार मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान हरप्रीत सिंह पुत्र (40) अजीत सिंह निवासी गांव चकदाना के तौर पर हुई है। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक में ग्रीस में रहता है तथा दीवाली मनाने के लिए बीते महीने 15 सितम्बर को इंडिया आया था। पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here