Edited By Kamini,Updated: 06 Jul, 2024 02:29 PM
लुधियाना में निहंगों द्वारा शिव सेना नेता संदीप थापर उर्फ गोरा पर तलवारों से हमला करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
लुधियाना : लुधियाना में निहंगों द्वारा शिव सेना नेता संदीप थापर उर्फ गोरा पर तलवारों से हमला करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने घायल थापर के गनमैन को सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि जब निहंगों ने शिव सेना नेता पर हमला किया तो उनके गनमैन ने विरोध करने की बजाय एक तरफ हट गया। इससे हिंदू संगठन भी नाराज हैं। सूत्रों के मुताबिक, घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है। पुलिस ने गनमैन सुखवंत सिंह को सस्पेंड कर दिया है।
यहां यह भी बता दें कि घटना के कुछ ही घंटों के भीतर 2 हमलावरों सरबजीत सिंह और हरजोत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जबकि एक हमलावर की गिरफ्तारी अभी बाकी है। हमला करने वाले निहंगों ने हमले के बाद एक वीडियो भी जारी किया था और कहा था कि अगर कोई उनके धर्म, स्वाभिमान और शहीदों के बारे में कुछ भी गलत कहेगा तो उसे वैसा ही भुगतना पड़ेगा।
पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने बताया कि दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह बाबा बुड्ढा दल का है। गनमैन पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है, शिवसेना नेता थापर की हालत में सुधार बताया जा रहा है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here