Edited By Vatika,Updated: 20 Apr, 2023 11:18 AM

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कैंसर से लड़ रही हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी थी।
पंजाब डेस्कः पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कैंसर से लड़ रही हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी थी। हाल ही में नवजोत कौर सिद्धू ने सोशल मीडिया के जरिए अपने नए लुक को शेयर किया है, जिसमें वह अपने लंबे बालों को कटवाकर बॉय कट लुक में नजर आ रही है।
दरअसल, उनका कहना है कि खुद कैंसर पीड़ित होने के बाद उन्होंने अन्य के दर्द को जाना है, इसी कारण अब अपने लंबे बालों को कटवाकर उन्हें दान किया है। नवजोत कौर ने ट्वीट करते लिखा, "चीजों को नाले में फैंकना दूसरों के लिए बहुत मायने रखता है... मैंने अभी अपने लिए प्राकृतिक बालों की विग की कीमत के बारे में जानकारी हासिल की, जिसकी मुझे दूसरी chemotherapy के बाद जरूरत होगी, करीब 50,000 से 70,000 रुपए... इसलिए मैंने एक कैंसर रोगी के लिए अपने बाल दान करने का फैसला किया क्योंकि अधिक दान का मतलब है सस्ती विग..."